Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः स्वेच्छा अनुदान एवं सम्मान समारोह में पधारे फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन

image

Sep 2, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में रविवार को राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के स्वेच्छा अनुदान एवं सम्मान समारोह में फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा अनुदान का पैसा जरूरतमंद और हुनरमंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रभात झा के पुत्र तुष्मल झा ने जो प्रयास किए हैं, उसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं, क्योंकि उन्होंने शिक्षाविद, दिव्यांग, एथलेटिक, डांसर और तैराक लोगों को सम्मान निधि से सम्मानित किया है, वही जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चेक देकर उन्हें संबल प्रदान किया है। उन्होंने मंच से वहां मौजूद लोगों से अपील की कि वे तुष्मुल झा को विधायक के रुप में देखना चाहते हैं।

रवि किशन ने तुष्मुल झा की तारीफ में कहा, राजनीति उन्हें विरासत में मिली

जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्हें कहा कि वह जब ग्वालियर आए तो हवाई अड्डे से लेकर पूरे रास्ते और कार्यक्रम स्थल तक उनका इवेंट मैनेजमेंट देखने लायक था। इसके अलावा सेवा भाव उनमें कूट-कूट कर भरा है। जब प्रभात के पुत्र तुष्मल झा से उनकी लॉन्चिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफाई से कहा कि वह राजनीति में नए नहीं हैं। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। वह तो पिछले 5 सालों से ही जन सेवा कर रहे हैं। कुछ विरोधी भले ही उनकी लॉन्चिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हो लेकिन वह राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं। पढ़ा-लिखा और युवा होने के नाते अगर वे जनप्रतिनिधि बनते हैं तो किसी को क्या आपत्ति हो सकती है।

दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुये बोले उनका बोलना पार्टी के लिए फायदेमंद

ग्वालियर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल और दूसरे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को कथित रूप से आईएसआई का एजेंट बताने पर सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने कहा है कि जब जब दिग्विजय सिंह बोलते हैं तब तब उनकी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी को एक और राज्य की कमान मिल जाती है क्योंकि दिग्विजय सिंह का बोलना उनकी पार्टी के लिए फायदेमंद है। उनकी पार्टी चाहती है कि दिग्विजय सिंह बोलते रहे ग्वालियर में कार्यक्रम को संबोधित करने आए रविकिशन किशन ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह ने जब-जब भारतीय जनता पार्टी को टारगेट किया है तब-तब उनकी पार्टी को आम जनमानस का समर्थन हासिल हुआ है। रवि किशन ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी।

कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने को ऐतिहासिक कदम बताया

उन्होंने योगी सरकार के बाहुबली विधायक रहे सेंगर और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रहे स्वामी चिन्मयानंद पर लगे यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों पर पार्टी की छवि पर पड़ने वाले असर संबंधी सवालों को टाल दिया। उनका कहना था कि इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता ही बोले तो ज्यादा बेहतर है और इतनी बड़ी पार्टी में कोई एक दो लोगों की हरकत की वजह से पार्टी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि तीन तलाक कश्मीर धारा 370 के हटाए जाने जैसे संवेदनशील मामलों में सरकार की प्रशंसा हुई है और आम लोगों को मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिला है...।