Loading...
अभी-अभी:

लोरमी का रहने वाला युवक कश्मीर में हादसे का शिकार, आंखों की चली गई रोशनी...

image

Sep 2, 2019

संदीप सिंह ठाकुर : लोरमी इलाके का एक युवक जो कश्मीर में एक हादसे का शिकार हो गया था। जिसे अब बेहतर उपचार की जरूरत है। बता दें कि कश्मीर के देवसर में एक हादसे में आदिवासी युवक संदीप की आंख हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। श्रीनगर में 1 माह इलाज के बाद संदीप अपने गांव वापस आया। संदीप ध्रुव के दायें आंख की रोशनी चली गई। संदीप ध्रुव अपने माता पिता के साथ रोजी रोटी कमाने के लिये कश्मीर के देवसर गया था। जहां 14 जुलाई को घूमने के दौरान युवक को एक चमकीला सा गोला(ग्रेनेड बम) मिला। जिसे उठाते ही वो फट गया। जिससे संदीप और उसका एक कश्मीरी साथी हादसे में घायल हो गये।

बता दें कि जहां तुरंत उपचार के लिये श्रीनगर के हास्पीटल में भर्ती कराया गया। लगभग डेढ़ महीने उपचार के बाद घर लौटा ये आदिवासी परिवार दहशत में है और डर इतना है कि अभाव से जूझता ये परिवार 3-4दिनों से घर में ही झोला छाप डॉक्टर से इलाज करा रहा है। जबकि घायल को अच्छे उपचार की जरूरत है। वहीं परिवार सरकार से बेहतर इलाज और मदद के लिये गुहार लगा रहा है जिससे उसके आंखों की रोशनी वापस आ सके और अपने पैरों पर खड़ा हो सके। वहीं इस मामले की जानकारी लगने पर लोरमी के चिकित्सा अधिकारी डॉ.जी एस दाऊ ने बताया कि स्वास्थ विभाग की टीम भेजी जा रही है और घायल बालक का लोरमी अस्पताल में उपचार कराया जायेगा। साथ ही जरूरत होने पर आगे रिफर भी किया जा सकेगा।