Jul 5, 2018
बैतूल के भैंसदेही में जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन, विमानन, आनंद, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लालसिंह आर्य आज एक दिवसीय प्रवास पर भैंसदेही पहुंचे जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। बैठक मैं मंत्री लाल सिंह आर्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार 200 पार यानी कि इस बार भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में 200 सीटों का अकड़ पार करने वाली है और यहां 200 पार की नैया हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही पार करेंगे।
मंत्री लाल सिंह आर्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा और कहा कि कांग्रेस की सरकार में ना बिजली मिलती थी ना पानी मिलता था और ना ही गरीब को खुशियां ही मिलती थी लेकिन जब से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से मध्य प्रदेश एक विकसित राज्य हो गया है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान की योजना 14 राज्यों के मुख्यमंत्री भी चला रहे हैं जिससे कि कांग्रेस हताहत हो चुकी है कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा।
खंडवा में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा की मदरसा में ड्रेस कोड लागू करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तो चूड़ीदार कुर्ता पाजामा पहनते हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री पैंट शर्ट क्यों नहीं पहनते जिसको लेकर बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य ने भैंसदेही में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि दिग्विजय सिंह वह बातें करना चाहते हैं जिससे कि व्रत विभाजन, धर्म विभाजन है कौन क्या पहनता है इसे भी आप क्या प्रतिबंध करोगे इतना ही नहीं मंत्री जी ने यह भी कहा कि अंबेडकर जी ने जो संविधान बनाए हैं उसमें बोलने की स्वतंत्रता है पहनने की स्वतंत्रता है ओर खाने की स्वतंत्रता है कांग्रेस चाहती है कि हम चूड़ीदार पजामा कुर्ता ना पहने हम पेंट शर्ट पहने अब मोदी जी मना करें हमारे नेता ये बंद नहीं करते दिलों के विभाजन धर्म के विभाजन और समाज के विभाजन सिफ कांग्रेस यह सब वोट के लिए कर रही है।
बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य ने यह भी कहा कि दिग्विजय सिंह मोदी जी से कह रहे हैं कि आप चूड़ीदार कुर्ता पजामा मत पहनो और मैं कहता हूं कि दिग्विजय से कि आप साड़ी पहनो ये कोई बात है क्या कांग्रेस का सत्यानाश इसीलिए हुआ है उन्होंने उन्होंने लोगों को विभाजन किया है लोग अब समझने लगे हैं की यह कालिया इन से दूर हो।








