Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः जिले के बहुचर्चित भाजपा नेता और पूर्व सपाक्स अध्यक्ष नीलेश द्विवेदी हत्याकांड का खुलासा

image

Aug 14, 2019

गणेश विश्वकर्मा- पन्ना पुलिस ने ककरहटी में हुई भाजपा नेता की हत्या का आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है। पुलिस ने मामले से जुड़े 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी अभी भी फरार है। आरोपियों के पास से 2 जिंदा कारतूस सहित दो कट्टे बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक बिगत 26 जुलाई को भाजपा नेता नीलेश द्विवेदी को गोली मार दी गई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान नीलेश की रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर की टीम को किया जाएगा पुरुष्कृत

गांव वालों और परिजनों ने मौत के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए विरोध व शव को पन्ना के डायमंड चौराहे ओर लेकर प्रदर्शन भी था। जिससे पन्ना पुलिस को इस केश से संबंधित सभी आरोपियों को पकड़ने में काफी मसक्कत का सामना करना पड़ा और आखिरकार 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें चार पन्ना जिला, चार छतरपुर जिले और एक महाराष्ट्र का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य आरोपी लाल साव है जिसके द्वारा छतरपुर से शूटर बुलाये गए थे। वहीं पुलिस ने अभी सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमाइंड पर लिया है। इस पूरे हत्याकांड की मुख्य वजह ग्राम पंचायत चुनाव की रंजिस थी जो पिछली पंचवर्षी में हुए चुनाव से चली आ रही थी। इस सफलता के लिए कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर की टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।