Loading...
अभी-अभी:

पानी पानी हो रहा सावन में सतना, लगातार बरसात से जीवन हुआ बेहाल

image

Aug 14, 2019

वरूण शर्मा- पूरे महीने बारिश की एक-एक बूंद को तरसाने वाला सावन, चला-चली की बेला में खूब बरसा। ऐसा बरसा कि एक मर्तबा फिर शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं और रपटा के ऊपर पानी चलने लगा। 14 घंटे लगातार हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित दिखा। नदियां उफान पर रही तो सड़कें समुंदर की तरह हिलकोरे मरते दिखी, जिसमें वाहन रेंगते नजर आए। गली-गली, शहर-शहर हर जगह बस पानी ही आया नजर। जलभराव ने स्थिति और खराब कर दी।

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 22 जिलों में किया एलर्ट जारी

मध्यप्रदेश के सतना में पिछले 14 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर की अधिकांश सड़कें पानी में डूबी हुई है और जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। शहर के सभी नाले और नदी उफान पर है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 22 जिलों में एलर्ट जारी किया है। उनमें से सतना भी एक है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में और भी बारिश होने के आसार है। आपको बता दें, सतना का प्रेम नगर, टिकुरिया टोला, उमरी, भरहुत नगर, बस स्टैंड, बैंक कॉलोनी, यह वह इलाके हैं जहां घुटनों तक पानी भर चुका। अभी फिलहाल रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश होने पर हालात बद से बदतर हो सकते हैं।