Loading...
अभी-अभी:

भाजपा नेता के अंधे क़त्ल का पर्दाफ़ाश, पार्टी का नेता ही निकला हत्यारा

image

Jul 6, 2018

धार जिले के बदनावर थाना अंतर्गत बीते माह की छह तारीख की रात को बदनावर तहसील के बखतगढ़ भाजपा नगर महामंत्री गोपाल जाट की अज्ञात हमलावरों ने बखतगड़ रोड पर पत्थरो से कुचलकर ह्त्या कर दी थी जिसकी जानकारी लगते ही सुबह से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई  मौके पर पहुंचकर पुलिस और एफ एस एल की टीम ने गहन जांच पड़ताल की मौके से पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा सड़क के किनारे भाजपा नेता की लाश और मोटर साईकिल मिली थी  पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की लम्बा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी।

धार एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को टीम बनाकर आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी के निर्देश दिए जिसके बाद टीम ने लगातार लोगो से संपर्क किया गाँव जाकर मृतक के परिजनों से चर्चा भी की  जिसमे पुलिस को पता चला की मृतक गोपाल जाट सम्रद्ध किसान भी था और उसके परिवार ने स्कूल में सोलह बीघा जमीन दान भी दी गई थी उसी स्कूल में राहुल राठौर तथा उसके साथी शराब पीकर बोतल फोड़ देते थे जिसको लेकर दोनों में विवाद भी हुआ करता था साथ ही पुलिस को जमीनी विवाद होने की भी जानकारी लगी।

मृतक गोपाल जाट और राहुल राठोड में हाथापाई भी हो चुकी थी जिसके बाद से ही राहुल के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर गोपाल जाट को निपटाने की बात सामने आई गोपाल जाट के द्वारा राहुल के पिता ओमप्रकाश जो की ग्राम बखतगढ़ में शिक्षक है तथा उनके द्वारा मध्यान भोजन का काम लेने का प्रयास किया गया था जिसका विरोध भी मृतक गोपाल जाट के द्वारा करने पर राहुल राठौड़ काफी आक्रोशित हो गया था। 

वही दिनांक 13 2018 को शाम करीब 6:00 बजे राहुल राठौर अपने साथी गब्बा उर्फ़  पवन पाटीदार तथा गंगा राम भील के साथ ग्राम बखतगढ़ लालघाटी स्कूल के बाहर शराब के पीने लगा तथा उन्होंने गोपाल जाट से विवाद करने की योजना बनाई गोपाल जाट घटनास्थल पर नहीं पहुंचा तीनों ने लक्षमण के ढाबे पर शराब पी और मटन खाकर गोपाल जाट के खेत के करीब पहुंचे और उसको देखा और लौटते समय रास्ते में उसके ऊपर हमला कर दिया।

राहुल राठौर ने लाठी से गोपाल जाट के सिर पर मारा जिससे गोपाल जाट किनारे गिर गया जिससे खींचकर रोड के किनारे पटक दिया गया और मुंह पर पत्थर मारे तथा तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए गंगा राम भील तथा राहुल राठौड़ ने योजनाबद्ध तरीके से अपने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए घटना के पूर्व राहगीरों के द्वारा भी उन्हें देखा गया था एसपी ने टीम को इनाम देने की बात कही।