Sep 25, 2019
गिरिराज बोहरे - मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल पर 5% वैट बढ़ाए जाने को लेकर भिंड जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कमलनाथ का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली में मेहगांव से पूर्व विधायक मुकेश चौधरी मौजूद रहे। दरअसल, हाल ही में कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश के अंदर डीजल एवं पेट्रोल पर 5% वैट बढ़ा दिया है जिससे डीजल एवं पेट्रोल के दाम पूरे देश में मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हो गए हैं। ऐसे में अब भाजपा इसको मुद्दा बनाते हुए कमलनाथ सरकार को घेर रही है और जगह-जगह प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन
उसी के चलते कल भिंड में मेहगांव से पूर्व विधायक मुकेश चौधरी की अगुवाई में आधा सैकड़ा से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया। उन्होंने इस दौरान कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने अपने किये हुए वायदे भी पूरे नहीं किये हैं। साथ ही कमलनाथ सरकार बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दे एवं कई सूखाग्रस्त इलाकों को सूखाग्रस्त घोषित कर उन्हें राहत दे। मुकेश चौधरी ने कहा कि सरकार को खनिज माफियाओं से वसूली करनी चाहिए, ना कि इस प्रकार से वैट बढ़ाकर कर गरीब जनता पर बोझ डालना चाहिए।