Loading...
अभी-अभी:

भाजपा शासित सागर नगर निगम ने प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की खोली पोल

image

May 31, 2018

जिस देश में चाय बेचने वाला व्यक्ति नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री हो और वह प्रधानमंत्री सारे देश मे खुले में शौच जाने के खिलाफ अभियान चला रहा हो, ऐसे में उन्ही की पार्टी के जनप्रतिनिधि उनके अभियान की धज्जिया उड़ा रहें हैं जी हां सागर नगर निगम स्टेडियम में जहाँ खेलने आने वाले खेल प्रेमियों जिनमें बच्चे और बच्चियां शामिल है उनको खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

स्टेडियम परिसर में बना शौचालय कबाड़ का अड्डा बना हुआ है, शौचालय में बनी हुई सीटें टूटी पड़ी हुई है दरवाजो का पता ही नही, और साथ ही पानी की कोई व्यवस्था भी नही, इतना ही नही यहाँ स्टेडियम प्रभारी के पास उनके कार्यालय की चाबी तक नही है, प्रभारी की मानें तो उनके कार्यालय का ताला भाजपा स्मरतीथ एक पार्षद ने तोड़ दिया और उस कमरे को यहां क्रिकेट सिखाने वाले एक निजी व्यक्ति को दे दिया, जिसकी शिकायत प्रभारी ने निगम आयुक्त से लेकर सी एम हेल्पलाइन तक में कर दी है पर निगम के अधिकारियों के दबाव में कोई कार्यवाही नही की जा रही है वहीं स्टेडियम में स्थित शौचालय के संबंध में प्रभारी ने बताया कि शौचालय की अव्यवस्थाओं के संबंध में उन्होंने चार माह पहले महापौर अभय दर्रे से लेकर प्रत्येक जिम्मेदार अधिकारी को अवगत करा दिया पर मामला ज्यो का त्यों है।
       
जब अधिकारियों से लेकर निगम के मुखिया कहे जाने वाले महापौर अभय दर्रें तक ने इस मामले को संज्ञान में नही लिया जिस अभियान को खुद उनकी पार्टी के प्रधान मंत्री सारे देश में प्राथमिकता के तौर पर उठा रहे है, मतलब साफ है कि स्वच्छता अभियान केवल कागजों पर और कमिशनबाजी तक ही सीमित है, वहीं मामले को लेकर महापौर अभय दरे से मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया, उनका कहना था कि जो लिखना हो लिख दो, इस मामले में निगम उपायुक्त प्रणय कमल खरे का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी अभी मिली है इस अव्यवथा को जल्द दूर कर देंगे।