Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः टिकट को लेकर आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता

image

Mar 31, 2019

राज पारसवाड़ा- सांसद बोधसिंह भगत को टिकट नहीं मिलने के कारण उनके समर्थकों ने भाजपा कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और बात इतनी बिगड़ गई कि वो आपस में ही भीड़ गए। आज भाजपा में गुट बाजी देखने को मिली। जहां बीजेपी हमेशा गुटबाजी का सवाल कांग्रेस पर उठाया करती थी, वहीं आज बीजेपी के गुट कहा जाए या कार्यकर्ता दोनों आपस में भीड़ पड़े। यह पूरा मामला सांसद की टिकट को लेके हुआ।

सर्वे में कहीं भी ढाल सिंह बिसेन का नाम नहीं था

बालाघाट से बोध सिंह भगत का टिकट कटने के चलते उनके समर्थकों ने भाजपा कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कहा कि पार्टी बालाघाट सिवनी संसदीय सीट पर पुनर्विचार करें। उनका कहना है कि ढाल सिंह बिसेन को कोई नहीं जानता और बोध सिंह भगत पर ऐसे कोई भी आरोप और प्रत्यारोप नहीं है जिसके चलते बीजेपी उनका टिकट काटे। समर्थकों का यह भी कहना है कि सर्वे में कहीं भी ढाल सिंह बिसेन का नाम नहीं था, तो फिर वह टिकट के हकदार कैसे हुए। बोध सिंह का कार्यकाल काफी अच्छा रहा है और सर्वे में उन्हें जनता ने पसंद भी किया है। इस तरह से उनका टिकट कटना कहीं ना कहीं प्रश्नचिन्ह लगाता है।

मामला उलझते देख पुलिस ने भी किया हस्तक्षेप

साफ साबित होता है कि बीजेपी में भी कहीं ना कहीं गुटबाजी चल रही है। जिसके चलते आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी के ही कार्यकर्ताओं के सामने विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन जिस तरह से हुआ उसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता था। सभी कार्यकर्ता एक दूसरे से ही बहस करते नज़र आए। जब मामला उलझते दिखा तो पुलिस ने भी हस्तक्षेप किया। वहीं सभी कार्यकर्ताओं को समझाइश दी। वहीं मौसम हरिनखेड़े और परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे ने सांसद बोधसिंह भगत पर जमकर निशाना साधा और वो सिंह भगत को और उनके कार्यकर्ताओं को मंच से जमकर खरी-खोटी सुनाई। यहां तक कि रामकिशोर कावरे ने कहा कि हमें गुण्डे की परिभाषा मत सिखाओ। अगर ऐसा चाहते हैं तो राजनीति को छोड़कर मैदान में आ जाइए। तब पता चल जाएगा कौन किस पर भारी है।