Loading...
अभी-अभी:

मैं भी चौकीदार, देश का हर नागरिक है चौकीदार – नरेन्द्र मोदी

image

Mar 31, 2019

फतेह सिंह ठाकुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार अभियान के तहत कल देश भर के लोगों को संबोधित किया। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश की जनता को संबोधित कर रहे पीएम मोदी का भाषण एलईडी स्क्रीन के जरिये सुनाया गया। इस अवसर पर जबलपुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह, मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के प्रभारी यूपी के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक अजय विश्नोई और विधायक इंदू तिवारी सहित महापौर डॉ स्वाति गोडबोले सहित बड़ी संख्या में नेता, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना था कि देश के प्रधानमंत्री ने आज जनता से संवाद किया। आज देश की जनता ने समझ लिया कि आज देश का हर नागरिक चौकीदार है। कोई सफाई का, कोई भ्रष्टाचार का और कोई देश की सुरक्षा का। सभी देश के प्रधान चौकीदार के साथ चौकीदार हैं। साथ ही राकेश सिंह ने महबूबा मुफ्ती को कहा, अगर आतंकवाद के साथ कोई भी होगा, देश उस का साथ नहीं देगा।

प्रदेश प्रभारी स्वंत्रदेव सिंह ने आलोचकों का धन्यवाद किया

वहीं सीधे संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश प्रभारी स्वंत्रदेव सिंह ने कहा, इसके साथ ही पीएम मोदी ने मैं भी चौकीदार अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि जब 2014 में लोकसभा का चुनाव हो रहा था, तब मैं देश के लिए एक दम नया था। उस दौरान मेरे जिन आलोचकों ने मेरी प्रसिद्धि ज्यादा की थी। आज मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। इसके साथ ही लोगों ने इस दौरान पीएम मोदी से देश के अलग-अलग राज्यों से सवाल भी किये। जिनका जबाव पीएम मोदी ने उन्हें दिया।