Loading...
अभी-अभी:

पिछड़ा वर्ग : हम आपके साथ नहीं आरक्षण की मांग को लेकर होगी गोलमेज महासंसद

image

Oct 25, 2018

विकास सिंह सोलंकी - प्रदेश में आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ चुनावी तैयारी में जुटे सपाक्स से पिछड़ा वर्ग के लोगों हाथ ने हाथ खींच लिए हैं, साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि सपाक्स जैसे संगठन पिछड़े वर्ग के लोगों के हितैषी नहीं है, इतना नहीं नहीं आज इंदौर में मध्यप्रदेश ओबीसी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने आरक्षण की मांग को लेकर गोलमेज महासंसद की घोषणा भी कर दी है। 

दरअसल एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ उभरे आक्रोष के बाद प्रदेश में सामान्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संगठन ने आरक्षण के खिलाफ लड़ाई में पिछड़े वर्ग के लोगों को अपने साथ दर्शा रखा है हालांकि पिछड़ा वर्ग के लोग 15 पहले से 27 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

इस स्थिति में प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग को भ्रमित कर सपाक्स अपने चुनावी हित न साध ले इसलिए पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग अब आरक्षण की मांग को लेकर गोलमेज महासंसद आयोजित करने जा रहे है। स्थानीय जयहिंद भवन में आयोजित इस महासंसद में उक्त वर्गो के 500 संगठन आरक्षण राज्य सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।