Loading...
अभी-अभी:

कंप्यूटर बाबा पहुंचे बडवानी, कहा मुख्यमंत्री का निर्देश होगा तो लड़ूंगा चुनाव

image

Sep 18, 2018

सचिन राठौड़ - शायद ऐसा भी हो सकता है कि 2018 विधानसभा चुनाव में संत भी आपको चुनाव लड़ते दिखे ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा कह रहे हैं कि अगर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा तो वह चुनाव भी लड़ेंगे और लाखों वोट से जीत कर भी आएंगे शायद यह संकेत है कि अब संत  भी आने वाले दिनों में आपको चुनाव लड़ते दिखे जनता से वादे करते दिखे और वोट मांगते दिखे।

कांग्रेस पर कसा तंज

दरअसल राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा आज बड़वानी में थे और इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अपने विचार प्रकट किए वहीं उन्होंने कांग्रेस के राम पथ के मुद्दे पर कांग्रेस को निशाना साधते हुए कहा  उन्हें अब जाकर  भगवान राम याद आ रहे हैं वह  राम मंदिर के मुद्दे पर साफ तौर पर कहा की कहां की जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आएगा हम एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाएंगे।

राजनीति के रास्ते खोज रहे कंप्यूटर बाबा

वहीं राज्य मंत्री बनने से पहले जिस कंप्यूटर बाबा को नर्मदा किनारे पौधों में भ्रष्टाचार नजर आ रहा था उन्हें अब पौधारोपण में 80% पौधे सही नजर भी आ गए एक संत द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को बार-बार महोदय और माननीय कहते नजर आना इस बात को समझाता है शायद यह संत भी अब अपनी राजनीति रास्ते को खोज रहे हैं या यूं कहें कि पूरी तरह राजनीति का चोला अब कंप्यूटर बाबा ओढ़ चुके हैं।