Loading...
अभी-अभी:

गांव-गांव में पहुंचकर नीलांचल सेवा समिति कर रही है ग्रामीणों का सम्मान 

image

Sep 18, 2018

रमेश सिन्हा - नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में सेवा, सम्मान और संरक्षण की पवित्र उद्देश्य को लेकर आयोजित सेवा समर्पण यात्रा 1 जुलाई से शुरू किया गया है जो कि 2 अक्टूबर को यात्रा खत्म होगी अब तक लगभग 250 गावों में समर्पण यात्रा पहुंच चुकी है अब तक नीलाचंल सेवा समिति मे लगभग एक लाख सदस्य बन चुके है।

सेवा समर्पण यात्रा 

आज परसापाली, पोटापारा, राजाडेरा एवं जम्हर, कोको भाटा, मुडीपार, छिबर्रा, कोचर्रा में कार्यक्रम हुआ गांव गांव में यात्रा के पहुंचने पर लोगों ने नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल जी स्वागत पुष्प माला पहना कर एवं बाजे-गाजे के साथ आत्मीय ढंग से किया यात्रा के मध्य कार्यक्रम स्थल में नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुसार कन्याओं को नौ दुर्गा स्वरूप मान कर उनकी पूजा की जाती है, उस अनुरूप आज बसना विधानसभा क्षेत्र के छोटी-छोटी बच्चियों का पद पूजन कर चरण स्पर्श किया जा रहा है।     

सम्पत अग्रवाल ने महत्वकांक्षी योजनाओं  से कराया अवगत

नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं से लोग को अवगत कराते हुए कहा स्मार्टफोन बांटने वाली इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य गरीब लोगों को फोन देना है ताकि राज्य में मोबाइल कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सके। इस राज्य के गांवों का विकास नक्सलवादियों के कारण नहीं हो सका है और यहां के ग्रामीण इलाके के लोग अभी तक मोबाइल जैसी सुविधाओं से वंचित हैं जिसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचार क्रांति योजना 2018 के तहत इस राज्य के गरीब 13900 गांव में फोन कनेक्टिविटी को सुनिश्चित किया जा रहा है।

डिजिटल दुनिया से जोड़ना है इस योजना का उदेश्य

छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना के जरिए अपने राज्य की गरीब लोगों को डिजिटल दुनिया से जोड़ना चाहती है ताकि छत्तीसगढ़ के गरीब लोग इंटरनेट सहित अन्य सेवाओं का इस्तेमाल कर सकें इस राज्य के अधिकतर जनसंख्या BPL परिवारों की है इसलिए इस स्कीम की मदद से सरकार अपने राज्य के लोगों के रहने के स्तर को थोड़ा बेहतर कर सकेगी इस योजना के अंतर्गत गांव के गरीब 45 लाख महिलाओं को फोन दिया जाएगा वही इस योजना का लाभ शहर में रहने वाले गरीब परिवारों को और कॉलेजों के छात्रों को भी दिया जाएगा।

अंग्रेजी बोलने वाली कीट भी प्रदान की जायेगी

इस योजना के तहत ही इस राज्य सरकार में it इनेबल्क स्कीम प्रमुख प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी बोलने वाले कीट छात्रों को दिए जाते हैं। इस योजना की जानकारी देते हुए योजना का लाभ बेहतर रूप से लेने को कहा। कार्यक्रम शुरू होने के पहले सारगढ के नुक्कड़ कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचावो बेटी पढावो और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने जैसे स्वच्छता और भी विभिन्न कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक कि जाती।