Loading...
अभी-अभी:

मेघनगरः शांति और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये जिला पुलिस तैयार

image

Nov 3, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा - जल्द ही माननीय सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले में अपना फैसला सुना सकता है। ऐसे में फैसले के बाद शहर में शांति और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये जिला पुलिस तैयार है। इन्हीं तैयारियों को लेकर जिला की मेघनगर पुलिस ने बलवा ड्रील का आयोजन किया। पहली बार पुलिस ने बलवा रिहर्सल सार्वजनिक स्थान पर की। पुलिस की यह रिहर्सल स्थानीय बस स्टैंड पर की गई। रिहर्सल के दौरान बलवे के तमाम पहलुओं को प्रदर्शित किया गया। जिसमें अश्रु गैस के गोले भी दागे गए। पुलिस का मानना है कि सार्वजनिक स्थान पर बलवा रिहर्सल से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ने के साथ बलवे के दुष्परिणाम जानने में मदद मिलेगी।

बलवा रिहर्सल जिले के प्रत्येक थाना स्तर पर किए जाने के निर्देश

बलवा ड्रील में पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन में मजिस्ट्रेट लेवल के तमाम अधिकारी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस तरह की बलवा रिहर्सल जिले के प्रत्येक थाना स्तर पर किए जाने के निर्देश हैं। साथ ही SDOP मनोहर लाल गवली ने बताया आगामी दिनों में शांति समिति की बैठक कर सभी समाजजनों से फैसले के बाद शांति की अपील की जाएगी। पुलिस ने जिलेवासियों से फैसले के बाद शांति की अपील के साथ किसी भी प्लेटफार्म पर विवादित टिप्पणी करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। सार्वजनिक स्थान पर पहली बार हुई बलवा ड्रील को देख मेघनगर शहरवासी पुलिस की तैयारी से संतुष्ट नज़र आए।