Loading...
अभी-अभी:

पवईः नहाने गये युवक पर भालू का हमला, रिहायसी इलाकों में देखे जा रहे जंगली जानवर

image

Jul 9, 2019

सतीश पटेल- पवई वन परिक्षेत्र के जंगली जानवर इन दिनों बेलगाम दिखाई दे रहे हैं जो जंगलों से अब रिहायसी इलाकों की तरफ अपना रूख कर रहे हैं। पवई की शाहपुर बीट के ग्राम कंधेली में भालू के हमले से एक 24 वर्षीय गोविन्द सिंह घायल हो गया। भालू ने उस पर उस वक्त हमला किया, जब वह नहाने के लिए नाला गया हुआ था। तभी झाडियों में छिपे भालू के हमले से युवक नाले में गिर गया। ग्रामीणों की मदद से भालू को जंगल की ओर खदेड़ कर वन विभाग को जानकारी दी गई और घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

सड़क पर तेंदुआ भी घूमता नजर आया

भालू के हमले से युवक के घायल होने की जानकारी लगने के बाद पवई रैन्जर शिशुपाल अहिरवार, जिनका अभी हाल ही में ट्रांसफर पवई से बालाघाट के लिये हुआ है। घायल युवक से मिलने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई पहुंचे जहां उन्होंने भालू के हमले से पीडित युवक को 2000 रूपये की तात्कालिक सहायता राशि मुहैया कराई। इसके साथ ही पवई एसडीओ भी घायल युवक से मिलने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। इसके अलावा पवई-कटनी मुख्य मार्ग पर तेंदुआ दिखाई देने से लगभग 15 मिनिट तक पवई-कटनी मार्ग पर लोगों का आना-जाना बंद रहा। जहां एक तरफ सड़क पर तेंदुआ देख कर राहगीरों द्वारा अपने मोबाईल फोन पर उसकी तस्वीरे व वीडियो लेकर मनोरंजन उठाया, वहीं रिहायसी इलाके में तेंदुएं की जानकारी लगने से क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बना हुआ है।