Loading...
अभी-अभी:

सरकारी स्कूलों के भवनों में संचालित होंगी आंगनवाड़ी, अक्टूबर तक आंगनवाडियां ​होंगी शिफ्ट

image

Jul 9, 2019

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नौनिहालों के लिए चलाई जा रही आंगनवाड़ी अब किराए के मकान से मुक्त होकर नजदीकी सरकारी स्कूल के भवन के कक्षा में संचालित की जाऐगी। जिसकी शुरुवात आने वाले दिनों में शुरू हो जायेगी साथ ही 2 अक्टूबर तक 80 प्रतिशत शिफ्टिंग का काम हो जाऐगा। बची हुई आँगनवाड़ियों को अगस्त तक शिफ्ट कर दिया जाऐगा। 

सरकारी स्कूल भवन में आँगनवाड़ी को शिफ्ट करने से मकसद आँगनवाड़ी में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित न होना पड़े। साथ ही उसमें चल रही गतिविधियों की जांच पड़ताल को देखा जा सकेगा। ग्वालियर कलेक्टर की इस अनूठी पहल से आंगनवाड़ियो की दुर्दशा सुधरेगी साथ ही बच्चों को मिलने वाले खाने पर भी प्रशासन अपनी पैनी नज़र रखेगा। 

जिले में कई आँगनवाड़ियां लम्बे समय से प्राइवेट बिल्डिगों में संचालित हो रही थी। इसके चलते कई बार कलेक्टर को कई तरह की शिकायतें मिल रही थी।  बहरहाल ग्वालियर कलेक्टर की इस पहल से अब देखना ये है की क्या आंगनवाडियों की दुर्दशा सुधरेगी या फिर उन नौनिहालों को पौष्टिक भोजन मिल सकेगा।