Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ः मिनी कश्मीर में दिखने लगे ख़ूबसूरत नज़ारे, पर्यटकों से पट गया शहर

image

Aug 16, 2019

सुरेश नागर- मालवा का मिनी कश्मीर नरसिंहगढ़ इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। प्रकृति श्रंगार किये हुए है, विंध्याचल की पहाड़ियों से झरने फूट पड़े हैं। कुछ-कुछ ऐसा दृश्य कि जैसे प्रकृति स्वयं उत्सव मना रही हो, नृत्य कर रही हो। यहां ऐतिहासिक किला है जो पहाड़ी के ऊपर बना हुआ है, दूर से ही नगर की शोभा बढ़ाता है। मन मोहक नज़ारे हर किसी के मन को मोह रहे हैं। दूर-दराज़ के पर्यटकों का हुजूम इन दिनों पहाड़ियों और वन्य-प्राणी अभयारण्य में उमड़ रहा है।

पहाड़ियों से फूट पड़े झरने, तालाब-डेम सब लबालब

छोटा महादेव, बड़ा महादेव, गऊ घाटी, नादिया पानी, कोदू पानी, खजूर पानी, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, ओखली का झरना, चम्पी का धलधला आदि रमणीक स्थान लोगों को लुभा रहे हैं। शहर के मध्य ऐतिहासिक परशुराम सागर में पानी भगवान् पशुपतिनाथ के चरण स्पर्श करने को उतावला है। छोटा तालाब, फूटा तालाब भी लबालब भर चुका है। कुँवर चैनसिंह सागर बांध (दुधी डेम) के 6 गेट खोल दिए गए हैं। नरसिंहगढ़ पर प्रकृति पूरा नेह लुटा रही है और पर्यटक भी कश्मीर सदृश्य दृश्यों का पूरा आनंद ले रहे हैं। नागरिकों ने प्रदेश सरकार से नरसिंहगढ़ को पर्यटन स्थल घोषित करने और पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है, ताकि प्रकृति के इस वरद पुत्र नरसिंहगढ़ शहर को उसका अधिकार प्राप्त हो सके।