Loading...
अभी-अभी:

नागलवाड़ी उदवहन योजना के शुभारंभ से पहले कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत खरगोन विधायक ने दिखाई नाराजगी

image

Feb 26, 2019

विजय शर्मा : मुख्यमंत्री कमलनाथ कल बड़वानी नागलवाड़ी में नागलवाड़ी उदवहन योजना का शुभारंभ करने वाले हैं वही आज प्रोग्राम के आयोजन को लेकर कई तरह की नाराजगी देखने को मिली जहां आमंत्रण कर कार्ड और शिलान्यास पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष का नाम नहीं होने से उन्होंने सीएम से इस बारे में बात करने की बात कही तो टेंट के छोटे होने को लेकर खरगोन विधायक रवि जोशी ने नाराजगी जताते हुए कहा आप टेंट बढ़ा सकते हो तो बढ़ा दो नहीं तो हम बढ़ा देंगे।

बड़वानी कल मुख्यमंत्री कमलनाथ बड़वानी जिले के दौरे पर हैं यहां वह कल ग्राम नागलवाड़ी में नागलवाड़ी उदवहन  योजना का शुभारंभ करने वाले हैं 11073 करोड़ की इस योजना से खरगोन और बड़वानी जिले में 47 हज़ार हेक्टर भूमि संचित होगी इसके साथ ही कई और सौगाते भी कमलनाथ कल बड़वानी जिले को देने वाले हैं मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर आज दिन भर तैयारियों का दौर चलता रहा वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष और खरगोन विधायक रवि जोशी की नाराजगी साफ तौर पर दिखाई दी। 

जहां आमंत्रण कार्ड शिलान्यास पर बड़वानी कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दरबार का नाम नहीं होने से वह खासे नाराज दिखे। उन्होंने इस संबंध में गृहमंत्री बाला बच्चन से बात करें वहीं उन्होंने कल सीएम के सामने भी अपना नाम नहीं होने का मुद्दा उठा ने की बात करते हुए कहा अगर सम्मान नहीं मिला तो फिर जय हिंद जय भारत उनका यह कहना कि भाजपा के समय भी भाजपा जिला अध्यक्ष का नाम आमंत्रण कार्ड और शिलान्यास पर होता था, वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आम जनता के लिए लगाए गए टेंट को लेकर खरगोन विधायक रवि जोशी नाराज नजर आए और गृहमंत्री मंत्री के सामने किसी को नाराजगी जताते हुए कहते आए कि आपके पास रात का समय है टेंट बढ़ा दो नहीं तो हम बढ़ा देंगे रवि जोशी के अनुसार उन्हें टेंट छोटा लग रहा था और लोग इस टेंट में नहीं आ पाएंगे।