Loading...
अभी-अभी:

समूह की महिलाओं को नहीं मिला उज्जवला योजना का लाभ, चूल्हे में खानां बनाने मजबूर महिलाएं

image

Mar 6, 2019

अनिल देहरिया- केंद्र सरकार की सबसे महत्वकांक्षी उज्जवला योजना मजाक बनी हुई है। जिसे इसका लाभ मिलना चाहिए, वे उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। वहीं अपात्र मजा लूट रहे हैं। इसका उदारण परासिया ब्लाक के ग्राम पंचायत मायावाड़ी में देखने को मिला।

चूल्हे में खानां बनाने मजबूर महिलाएं, गैस चूल्हे का इंतजार

परासिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाली मायावाड़ी ग्राम पंचायत में जय बड़ा देव स्वसहायता समूह विगत चार वर्षों से प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खाना बनाकर देने का काम कर रहा है। लेकिन समूह की महिलाओं को अभी तक केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना का गैस सिलेंडर नहीं मिलने से लकड़िया खरीदकर चूल्हे में खाना बना रही हैं। खास बात तो यह है कि रसोई घर के बाजू में ग्राम पंचायत भवन होने के बाद भी ग्रामीण महिलाएं आखों से आंसू पोछते चूल्हे में खाना बना रही हैं, और किसी का ध्यान तक इस और नहीं। जबकि उसी ग्राम में इस योजना का फायदा दूसरे लोगों ने उठा लिया। वे महिलाएं चूल्हे के धुएं में खाना बनाकर अपनी आंखें फोड़ रही हैं। जब मायावाड़ी के सरपंच से उन महिलाओं की परेशानियों के बारे में बात की गई तो उन्होंने भी अपनी जिम्मेदारी का ठीकरा उन महिलाओं के ऊपर फोड़ दिया और कहा कि कभी उन्होंने बोला ही नहीं।