Loading...
अभी-अभी:

भिण्ड : थायराइड के उपचार के लिए हनुमान जी के दरबार में सैकड़ों की तादात में पहुंचते हैं लोग

image

Oct 11, 2018

राघवेन्द्र सिंह - आज का युग वैज्ञानिक युग है लेकिन आज भी लोगों की भगवान के प्रति है आस्था बनी हुई है बीमार होने पर व्यक्ति डॉक्टर के पास जाता है लेकिन भिंड जिले की रौन जनपद की ग्राम पंचायत मानगढ़ के बीहड़ में धुसका सरकार पर हनुमान जी के दरबार में मंगलवार को सैकड़ों की तादात में वो लोग पहुंचते हैं जिनके गले में गठान होती है डॉक्टर जिसे कभी थायराइड तो कभी कैंसर बता देता है लेकिन गले में पड़ने वाली गठानओं के उपचार के लिए मंदिर पर दूरदराज से लोग आते हैं।

प्राचीन हनुमान मंदिर धुसका सरकार पर 5 मंगलवार मंदिर की परिक्रमा करने से गले की गठान में पूरी तरह से आराम मिल जाता है, प्राचीन मंदिर पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डामर सड़क भी बनाई गई है ताकि श्रद्धालु आराम से मंदिर तक पहुंच सकें। मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महंत जवाहर गिरि जो लगभग 10 वर्ष की आयु में आश्रम पर आ गए थे आज उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है महंत का कहना है कि यहां हजारों की तादात में लोगों को आराम मिला है।