Loading...
अभी-अभी:

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे तीन आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Oct 11, 2018

सुशील सलाम  चुनावी मौसम की शुरुवात में ही कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्कार्पियो वाहन में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को तस्करी करते क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 40 पेटी शराब (कीमत एक लाख 85 हजार रुपये)  जब्त की गई है। तीनो ही आरोपी भिलाई के रहने वाले बताये जा रहे है। अवैध शराब का चुनाव से कोई कनेक्शन है या नही इस बात पर भी पुलिस विशेष ध्यान लगाएं हुए है और इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।

तीनो ही आरोपी भिलाई के रहने वाले

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कोर्पियो वाहन से अवैध शराब कांकेर लायी जा रही है जिसकी सूचना पर माकड़ी के पास पुलिस ने देर रात चेक पोस्ट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की थी। सुबह करीब 6 बजे एक संदिग्ध वाहन को रोककर पुलिस ने तलाशी ली जिससे 40 पेटी अंग्रेजी शराब ( गोवा) जब्त की गई जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 85 हजार रुपये है। अवैध शराब के साथ अंकित मेश्राम, आर पी सिंह, और चन्द्र प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है। तीनो ही आरोपी भिलाई के रहने वाले है। 

गिरफ्त में आये आरोपी पुलिस को गोलमोल जवाब देकर गुमराह कर रहे है। पुलिस आरोपियों से शराब भेजने वाले वाले और मंगवाने वाले दोनों मुख्य आरोपियों का पता लगाने आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है |