Loading...
अभी-अभी:

भिण्ड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, प्रशासन हुआ अलर्ट

image

May 12, 2020

गिर्राज बौहरे : भिण्ड-जिले में निरंतर बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के कारण प्रशासन अब अपनी पूरी मुस्तैदी दिखाने का प्रयास कर रहा है। पिछले चार दिन में यहाँ कुल मरीजों की संख्या 8 हो गई है। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों में ही हड़कंप की स्तिथि है।

नगरपालिका क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू 
बता दें कि, मरीजों की संख्या में इजाफा होते देख आज जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे शहर को बंद कर दिया गया है। संक्रमित लोगों की गलियों को प्रशासन ने सील किया हुआ है तो वहीं कई मोहल्ले की गलियों को स्वयं मोहल्ले वासियों ने बंद कर दिया है।

सारे चेकिंग पॉइंटो पर सख्ती
दरअसल कर्फ्यू लगने के बाद पुलिस ने अपने सारे चेकिंग पॉइंटो पर सख्ती बरतना प्रारंभ कर दिया है, लेकिन यहाँ के लोग कर्फ्यू का पालन नहीं करना चाहते हैं। कई बहाने लेकर यहाँ लोग बाजार में घूम रहे हैं लॉकडाउन तथा कर्फ्यू का पालन कराना अब जिला प्रशासन के लिए चुनौती भरा काम है जो लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं उनको पुलिस द्वारा सख्ती दिखाकर वापस घर भेजा जा रहा है।

दुकाने खोलने का आदेश जारी
अभी तक भिण्ड ग्रीन जोन में होने के कारण यहाँ लोग आराम से घूम रहे थे। वहीं जिला प्रशासन ने भी कुछ दुकानें खोलने का आदेश जारी कर दिया था लेकिन जैसे ही कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ना प्रारंभ हुई वैसे ही प्रशासन ने अपने सारे आदेश वापस लेकर शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।