Loading...
अभी-अभी:

प्रचार अभियान में बड़ी चूक, सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं के साथ बिना हेलमेट निकाली गई बाइक रैली

image

Nov 25, 2018

विनोद शर्मा - मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस और बीजेपी अपने चुनाव प्रचार अभियान में सफल बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं राजनीतिक दलों से प्रचार अभियान के द्वारा बड़ी चूक भी हो रही है ऐसा ही एक मामला ग्वालियर जिले की ग्वालियर पूर्व विधानसभा में देखने में आया है जहां पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली को हरी झंड़ी दिखाकर खुद बिना हेलमेट के बाइक रैली में शामिल हो गए। जैसे ही इसकी खबर पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगी तो वह भी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए।

अभिलाष पांड़े ने दी सफाई

इस बीच सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है, युवा मोर्चा ने बाइक रैली बिना परमिश्न के निकाल दी है साथ ही रैली में आने वाले युवाओं को फ्री में पेट्रोल भी भऱवाया गया है जिसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट में पेट्रोल पंप और युवा मोर्चा के रजिस्ट्रर को जब्त कर लिया है जिसमें वह पेट्रोल भरवाने आयी गाड़ियों के नंबर नोट कर रहे थे वहीं अभिलाष पांड़े का कहना है कि युवा मोर्चा के द्वारा मध्य प्रदेश में बाइक रैलियों का आयोजन किया गया है इसी के तहत बाइक रैलियां निकाली गयी है।