Loading...
अभी-अभी:

आखिर क्यों नहीं आ रही नेताओं को सुनने जनता, स्टारप्रचारक भी नहीं जुटा पा रहे जनता की भीड़

image

Nov 25, 2018

अमित चौरसिया : मण्डला विधानसभा क्षेत्र के बम्हनी के राममंदिर के सामने लोकसभा सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और राज्य सभा सांसद सम्पतिया उइके की सभा आयोजित हुई लेकिन इस सभा में पूरे टाइम खाली खाली कुर्शियों को ही सांसद भाषण सुनाते रहे जबकि इसी मंच पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रतन ठाकुर भी मौजूद थे इस बात से क्या यह समझा जाए कि या तो दोनों सांसदों की लोकप्रियता में गिरावट आई है या भाजपा जिला अध्यक्ष के रहते हुए भी कोई सभा वो भी भाजपा के स्टारप्रचारक की सफल हो इस बात की कोई गारंटी नहीं इस सभा का आयोजन मुख्य सड़क में किया गया था।

शायद यह सोच कर की यहाँ भीड़ बढ़ाने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी बाबजूद इसके जनता अगर नेताओं को सुनने नहीं आ रही इसका साफ मतलब यह समझा जा सकता है कि कहीं न कहीं चुनावो को लेकर न सही परन्तु नेताओं को लेकर जनता अब वैसी नहीं रही कि टेंट लगा,कुर्शियों रख दी गयी और जनता भीड़ बन कर आये और उनमें बैठ जाए,दूसरी तरफ भाजपा और कुलस्ते जी के लिए चिंता की बात यह भी है कि मण्डला की राजनीती उनके इर्दगिर्द जिस समय घूम रही उसी समय कभी बम्हनी तो कभी चिरइडोंगरी में मुट्ठी भर भीड़ को भाषण सुना कर उन्हें रवाना होना पड़ रहा है,और करिश्माई हेलीकाप्टर भी अब भीड़ के आकर्षण का केंद्र नहीं रह गया।