Loading...
अभी-अभी:

पॉश इलाके में बड़ी डकैती, 80 लाख के सोने चांदी के जेवरात किए पार

image

May 7, 2018

जबलपुर के पॉश इलाके नेपियर टाऊन में आज एक बार फिर बड़ी ड़कैती को अंजाम दिया गया है तड़के सुबह आए हथियारबंद डकैतो ने 70 से 80 लाख के जेवरातों सहित चार लाख रुपए नकद लेकर उड़ गए हालंकि ड़कैतो की ये करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे मे जरुर कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस ने डकैतो की तलाश शुरु कर दी है शुरुआती जाँच मे पुलिस को इस डकैती मे पारधी गिरोह पर शक है कि डकैती स्टूड़ियो संचालक के के अग्रवाल के घर पर हुई है।

घरवालों को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम
के के अग्रवाल के मुताबिक आज सुबह करीब दो से तीन बजे के बीच अचानक उनके कुत्ते ने जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया जिसके बाद उनके बेेटे ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला वैसे ही आठ से दस हाथियार से लैस डकैत उनके घऱ के अंदर घुस आए और देखते ही देखते सबको बंदूको से कवर कर लिया इस दौरान अग्रवाल औऱ उनके बेटे निखिल ने जब विरोध किया तो उनके ऊपर हैमर से हमला कर दिया। 

4 लाख नकदी, 80 लाख के सोने चांदी के जेवरात पार
ड़कैतो ने घर पर रखे सत्तर से अस्सी लाख के सोने-चाँदी जेवरात सहित चार लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया है स्टूड़ियो संचालक ने बताया कि बातों से पारधि गिरोह के लग रहे थे क्योंकि उनकी भाषा भी इसी तरह की थी इधर शहर के सबसे पॉश इलाके में ही इतनी बड़ी डकैती के बाद पुलिस के हाथ-पाँव फूल गए है लिहाजा जैसे ही सूचना प्रलिस को मिली तुरंत ही कई थानों की पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर जाँच शुरु कर दी है।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की वारदात
डकैती ड़ालने आए पारधी गिरोह के कुछ लोगो के चहेरे सीसीटीवी में जरुर कैद हो गए है जिसकी बिनाह पर पुलिस ने शहर में नाका-बंदी कर ड़कैतो की तलाश शुरु कर दी है गौरतलब है कि करीब 2016 मई माह में ही नेपियर टाऊन मे डकैतो ने शराब कारोबारी राम अवतार गुप्ता के घर पर कुछ इसी तरह से वारदात को अंजाम दिया था जिसका खुलासा आज तक जबलपुर पुलिस नही कर पाई है।