Loading...
अभी-अभी:

सोहागपुरः बीकानेर मिठाई की दुकान पर 100 किलो जिला खाद्य अधिकारी की बर्फी जब्त

image

Sep 3, 2019

देवेंद्र कुशवाहा - पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। सरकार सख्ती से मिलावटी सामग्री बेचने वाले विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। जिसके चलते सोहागपुर में गणेश चतुर्थी पर एवं त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए नगर में स्थित विभिन्न दुकानों पर छापा मारा और मिठाइयों के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है।

सोहागपुर के मुख्य बाजार में स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के गोदाम पर छापा मारा गया। जहां पर मावा का सैंपल लिया गया और 100 किलो अम्बिका की स्टंट मिक्सस बर्फी जब्त कर ली गई है। इसकी कीमत बाजार में लगभग 30000 है। साथ ही साथ नगर की विभिन्न मिठाई की दुकानों पर भी खाद विभाग की टीम ने छापा मारा और सभी दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लिए। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि इन मिठाइयों में कितनी मिलावट की जा रही है।

अन्य मिष्ठान भंडारों पर भी खाद्य विभाग की टीम का छापा

गणेश चतुर्थी पर मिठाइयों की और लड्डुओं की बिक्री जोरों पर रहती है। ऐसे समय में दुकानदारों द्वारा मिलावटी मिठाई बेचने की संभावना ज्यादा रहती है। खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से मिष्ठान भंडार के दुकानों में हड़कंप सा मच गया है। जिला खाद्य अधिकारी शिवराज पावक, अनीता दुबे सहित अन्य टीम ने पूरे बाजार में जांच की है। सरकार द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर करने की आवश्यकता है जिससे कि मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो सके और यह मिलावट का धंधा बंद हो जाए। मिलावट से सभी की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। लोग सुंदर और अच्छी मिठाई देखकर खरीद लेते हैं परंतु उन्हें पता ही नहीं इसमें क्या-क्या मिलाया गया है। जांच होती रहेगी तो आम नागरिकों को भी सच्चाई पता चलेगी और खरीदने से पहले लोग भी ध्यान रखेंगे।