Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरीः छात्रावास अधीक्षका ने बगैर अधिकारी की अनुमति के छात्राओं को दिया अवकाश, हॉस्टल में जड़ा ताला

image

Sep 3, 2019

शिवराम बर्मन -डिण्डोरी के प्राचीन डिण्डोरी बालिका छात्रावास में सोमवार को छात्रावास अधीक्षका ने 100 सीटर छात्रावास की छात्राओं को उच्चाधिकारियों की जानकारी दिए बगैर, शनिवार को ही छात्राओं को होस्टल से कर, दी छुट्टी। आपको बता दें कि डिण्डोरी जिले में सोमवार को कोई अवकाश नहीं रहा, लेकिन प्राचीन डिण्डोरी बालिका छात्रावास अधीक्षका ने छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को छुट्टी दे दी। जब इसकी जानकारी मीडिया को लगी तो वो देखने पहुंचे छात्रावास, जहां छात्रावास के गेट में ताला लटकते मिला।

स्कूल में छात्रावास की कोई छात्रा पढ़ने नहीं पहुंची तो प्राचार्य ने ली जानकारी

शासकीय माध्यमिक शाला भोंदूटोला स्कूल में जहां छात्रावास की छात्राएं पढ़ने जाती है, वहाँ की प्राचार्य को इस बात की जानकारी छात्रावास अधीक्षका ने नहीं दी कि छात्रावास की छात्राओं को छुट्टी दे दी गई है। स्कूल में छात्रावास की कोई छात्रा पढ़ने नहीं पहुंची। जिससे स्कूल प्राचार्य सकते में आ गई। जब जानकारी छात्रावास अधीक्षका से ली तो उन्होंने मीडिया का हवाला देते कहा कि न्यूज में आ रहा था कि 2 सितंबर को अवकाश है, इसलिए छुट्टी दे दी। वहीं इसकी जानकारी कलेक्टर को मीडिया ने दी तो उन्होंने जांच के आदेश देने की जानकारी दी। आपको बता दें कि छात्रावास अधीक्षका की इस लापरवाही से जहां सैकड़ों छात्राओं को एक दिन की शिक्षा से वंचित होना पड़ा, तो वहीं छात्राओं के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसका जवाबदार कौन होगा।