Loading...
अभी-अभी:

महेश्वरः गौशाला में बच्चे का मनाया जन्मदिन, की एक नई पहल

image

Mar 24, 2019

राजू पटेल- खरगोन जिले के महेश्वर के ग्राम चोली की गौशाला में गायों के बीच एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया। बच्चे के परिजनों के द्वारा गौशाला के गो सेवको को भी नए वस्त्र भेंट कर समिति को ग्यारह हजार रुपये भेंट कर, जन्मदिन को इस अनोखे नई पहल के साथ मनाया गया। ग्राम करोली का मुकाती परिवार अपने बच्चों के जन्मदिन पर हर बार कोई ना कोई नहीं पहल करते हुए समाजसेवा का कार्य करता रहता है। इस बार भी मुकाती परिवार के छोटे बेटे पिंटू मुकाती के दो वर्षीय पुत्र नैवेद्य का दूसरा जन्मदिन पूरे परिवार के साथ ग्राम चोली की बाबा श्री अलबेली शरण गौशाला में गायों के बीच मनाया। 

जन्मदिन गौशाला में मना कर समाज को प्रेरणा देते हुए सराहनीय पहल- टकन बाबा

मुकाती परिवार ने नैवेद्य का जन्मदिन गौशाला में मनाते हुए इस अवसर पर गायों की सेवा के सेवा कार्य में लगे दम्पति अम्बाराम वर्मा एवं लीला बाई के साथ गोपाल दास बाबा को नए वस्त्र भेंट किये। साथ ही गौशाला संचालन समिति को 11 हजार रुपये भेंट किये। वहीं पूरे परिवार ने इस दिन गौशाला में सेवा भी दी। नैवेद्य के दादा कैलाश मुकाती ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार बच्चे का जन्मदिन गौशाला में परिवार के साथ मनाकर आत्मिक शांति और मन प्रसन्न हुआ। पिता पिंटू और माता पूजा मुकाती ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें गौशाला में बच्चे का जन्मदिन मनाने का मौका मिला। गौशाला के टकन बाबा ने बताया कि मुकाती परिवार ने अपने बच्चे का जन्मदिन गौशाला में मना कर समाज को प्रेरणा देते हुए सराहनीय पहल की है। देवगढ़ चोली में श्री बाबा अलबेली शरण गौशाला का संचालन विगत 5 वर्षों से श्री मां भारती सामाजिक गो सेवा संस्थान श्री काल भैरव मित्र मंडल एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा किया जा रहा है। गौशाला में वर्तमान में 70 गायों की देखरेख समिति द्वारा की जा रही है। गौशाला में लंगडी, लूली, बीमार हर प्रकार की गायों को निशुल्क रूप से रखा जाता है।