Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः खदान कबाड़ चोरों की धरपकड़, भारी मात्रा में लोहे के कबाड़ बरामद

image

Mar 24, 2019

मनोज कुमार यादव- एसईसीएल खदान से कबाड़ चोरी कर खपाने की फिराक में घूम रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने घरदबोचा है। इस गिरोह के 8 सदस्यों से पुलिस ने भारी मात्रा में लोहे के गाटर पिकअप और दो बाइक बरामद किया है।

रजगामार चौकी पुलिस के हत्थे चढ़े ये आरोपी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के शातिर चोर गिरोह है। इस गिरोह का सरगना मुनव्वर खान है, जो चोरी के इस गिरोह का संचालन करता है। इस ग्रुप में 8 सदस्य हैं, जो बड़े शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। मुनव्वर खान ने रजगामार एसईसीएल के बंद पड़े खदान को अपना निशाना बनाया। मुनव्वर खान, अनवर खान, मोहम्मद हसन, शहजाद, अहमद, नजीर अहमद, मोहम्मद नौशाद सभी रात में खदान के अंदर घुसकर लोहे की गाटर को गैस कटर से काटकर झगरहा जंगल में रखे थे। दूसरे दिन कबाड़ को खपाने सभी फिर से पहुंचे और लोड कर रवाना हुए थे कि पुलिस ने कोरकोमा बताती रोड पर इन्हें धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपी बाहरी गिरोह के

रजगामार चौकी प्रभारी पी एन गभेल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बाहरी गिरोह के हैं। कोरबा से कबाड़ चोरी कर रायगढ़ उड़ीसा खपाने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपी झगरहा बस्ती में किराए के मकान पर रहते थे। इनके कब्जे से 50 हजार कीमती का कबाड़, एक पिकअप और दो बाइक बरामद किया गया है। पी एन गभेल, रजगामार चौकी प्रभारी के अनुसार इस गिरोह का सरगना मुनव्वर खान मुड़पारा निवासी है, जो पहले से कबाड़ के व्यवसाय से जुड़ा था। अब पड़ोसी जिले में अपना काले कारोबार संचालित कर रहा है। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से और भी कई मामले में पूछताछ कर रही है।