Loading...
अभी-अभी:

ब्रांड एंबेसडर अब बेटियों की खोज में, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को देेंगे बढ़ावा

image

Jan 2, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर जिला मुख्यालय 6 महीने से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को तेजी प्रदान करने के मकसद से ब्रांड एंबेसडर बेटियों की खोज में लगा हुआ है,जिसको लेकर अभीतक 100 से अधिक आवेदन आ चुके है,लेकिन असली प्रतिभा की तलाश अभी भी जारी है।

जी हां आपको बता दे कि जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांडिंग के लिए ब्रांड एंबेसडर प्रतिभाशाली बेटियों की खोज जारी है। यह खोज पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से जारी है। इस अभियान के लिए हर साल ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन किया जाता है, लेकिन इस बार प्रतिभाशाली बेटियों की तलाश पूरी नहीं हुई है। जिला प्रशासन को 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके है लेकिन इन आवेदनों में असल प्रतिभा अभी भी नहीं मिली है। विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं नहीं मिली हैं और इन्हें सामने लाना भी जरूरी है। शहर से जो आवेदन आए हैं, वह विभाग के मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं। इस कारण ही यह खोज अभी भी जारी है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की प्रक्रिया में इस बार ग्रामीण क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। इससे पहले शहरी क्षेत्र से ही बेटियों का चयन किया जाता था। चयन प्रक्रिया के लिए कमेटी गठित है कमेटी में नाम आने के बाद जिला कलेक्टर उसे फायनल कर देते हैं।,इस बार जिला प्रशासन बेटी बचाओ की ब्रांड एंबेसडर के लिए शहरी क्षेत्र के साथ ही  ग्रामीण क्षेत्र पर फोकस किये हुए है।  चयन करने वाली टीम को गांव की ऐसी प्रतिभाशाली बेटी की खोज है,जिससे बेटियों को और समाज को प्रेरणा मिल सके।