Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः काफी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी की डुप्लीकेट क्रीम व आयल पैक बरामद

image

Mar 9, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर में एक पुराने मकान से क्राइम ब्रांच की टीम ने ब्रांडेड कंपनी ओले व इन्दुलेखा की डुप्लीकेट क्रीम व आयल पैक करते हुए दो युवकों को  छापा मारकर पकड़ा है। पुलिस ने काफी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी की खाली डिब्बी व क्रीम बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ जुट गई है।

पुलिस ने दो युवकों सहित काफी मात्रा में नकली प्रोडेक्ट भी बरामद किये

दअरसल क्राइम ब्रांच को पीजी की अधिकृत कंपनी ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सूचना दी कि ईदगाह कंपू के पास गोदाम व दुकान में आसिफ कुर्रेशी नाम के व्यक्ति द्वारा ब्रांडेड ओले क्रीम व इंदुलेखा आयल कंपनी के नाम से डुप्लीकेट क्रीम विक्रय की जा रही है। अजीत कुमार से उनकी कंपनी के ऑथिरिटी दस्तावेज लेने के बाद सूचना की तस्दीक कराई गई। सूचना की तस्दीक करने के बाद रेड की गई। रेड टीम ने गोदाम व मकान में झांककर देखा कि ओले कंपनी के प्रॉडक्ट को पैक कर रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को क्रीम पैक करते हुए पकड़ लिया। दोनों युवक 50 ग्राम व 70 ग्राम क्रीम की पैकिंग कर रहे थे। पुलिस को मौके पर फ्लिपकार्ड की सफेद पन्नी व सफेद टेप मिला। दोनों युवकों को माल सहित पकड़कर क्राइम ब्रांच की टीम थाने ले आई। वहीं इस समान की कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम शुभम कैरवार निवासी पानपते की गोठ और दिलीत रावत निवासी उरवाई गेट बताया है। दोनों ने बताया कि वह तो यहां मजदूरी करते हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।