Loading...
अभी-अभी:

राजधानी एक्सप्रेस से टकराया रेत से भरा ट्रक, ट्रक में सवार युवक की मौत

image

Oct 18, 2018

दशरथ कट्ठा - दिल्ली-मुंबई मुख्य रेलवे ट्रेक पर आज सुबह 6:30 बजे एक तेज रफ्तार ओवरलोडिंग रेत से भरा ट्रक रेलवे क्रासिंग को तोड़ते हुए राजधानी एक्सप्रेस में जा टकराया। इस हादसे में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि राजधानी एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे ट्रेन में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आई। घटना के बाद से मुख्य ट्रेक बाधित हो गया। सूचना पर जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक की मरम्मत करने और यातायात शुरू करने के प्रयास किये जा रहे है। लेकिन मेघनगर के रेलवे स्टेशन पर यात्री 7 घण्टे तक होते रहे परेशान क्यों की  मेघनगर रेलवे स्टेशन पर इन यात्रियों को कुछ भी खाने पिने से लेकर कोई भी सुविधा नही मिली। देखा जाय तो मेघनगर रेलवे स्टेशन पर वास्तव कोई भी सुविधा नही है कैंटीन कई वर्षो से बन्द पड़ी है।

जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे

जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सजेली रेलवे क्रासिंग पर आज सुबह करीब साढ़े 6 :30 बजे एक तेज रफ्तार रेत से भरा ट्रक क्रासिंग का बेरियर तोड़कर गुजर रही त्रिवेंद्रम-हजरत निज़ामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस की बोगी नंबर बी 7 व बी 8 से टकरा गया। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ट्रक में सवार एक युवक की मौत हो गई। टक्कर इनती जबरजस्त थी कि राजधानी एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे से ट्रेन में सवार यात्री माता रानी की दुआ से सभी सुरक्षित है। सजेली क्रासिंग पर घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे कलेक्टर आशीष सक्सेना और एसपी महेश चंद जैन ने घटना के कारणों के साथ यात्रियों की सलामती के बारे में जानकारी ली। 

2 घंटों में ट्रेक पुनः शुरू किये जाने का दावा

दिल्ली-मुंबई मुख्य रेलवे ट्रेक पर हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही रतलाम रेलवे मंडल के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रेक की मरम्मत और ट्रेक को शुरू करने की कार्रवाई की। रेलवे ने छतिग्रस्त दोनों बोगियों को ट्रेन से अलग कर दिया है। हादसे से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। दाहोद-भोपाल और जयपुर-इंदौर और इंदौर पुणे को मेघनगर रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। जबकि देहरादुन एक्सप्रेस और उज्जैन-दाहोद ट्रेन को रतलाम रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। जबकि कई मालगाड़ियों का परिवहन रोक दिया गया है। रेलवे ने 2 घंटों में ट्रेक पुनः शुरू किये जाने का दावा किया है ।