Loading...
अभी-अभी:

धोखाधड़ी कर फरार हुआ व्यापारी, छह महीने बाद गुजरात से गिरफ्तार

image

Oct 4, 2019

संदेश पारे : हरदा जिले की खिरकिया कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज खरीदने के बाद उन्हें करोड़ों रुपयों का भुगतान किए बिना फरार हुए आरोपी को छीपाबड़ पुलिस ने छह महीने बाद गुजरात के पालिकाना शहर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

42 लाख का भुगतान किए बिना व्यापारी हुआ रफूचक्कर
हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र की खिरकिया की कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज खरीदने के बाद एक करोड़ 42 लाख का भुगतान किए बिना व्यापारी मोनू जैन परिवार सहित फरार हो गया था।जिसको लेकर पीड़ित किसानों ने कृषि उपज मंडी में धरना प्रदर्शन कर शासन ने भुगतान की मांग की थी वही मंडी सचिव और कर्मचारियों पर फरार व्यापारी से साठगांठ करने का भी आरोप लगाया था।जिसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर मंडी बोर्ड ने करीब 183 किसानों को एक करोड़ से अधिक का भुगतान किया था।

फरार व्यापारी के सहयोगियों को भेजा जेल
पुलिस के द्वारा इस मामले में मंडी की तत्कालीन सचिव सहित कई लोगों से पूछताछ के बाद फरार व्यापारी के भाई और अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।लेकिन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यवाही को लेकर कई सवालियां निशान खड़े हो रहे थे।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में किया पेश..
पुलिस ने आरोपी को गुजरात राज्य के पालिकना शहर से गिरफ्तार किया है। जहाँ पर वह एक धर्मशाला में काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर सौपा गया है। पुलिस मामले से जुड़े पहलुओं पर आरोपी व्यापारी मोनू जेन से पूछताछ कर रही है। करीब 2 सौ किसानों की शिकायत पर मोनू जैन पर 420 एवं 406 का मामला दर्ज किया गया था।