Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः प्रदूषण एवं गंदगी को रोकने के उद्देश्य से चित्रकूट नगर परिषद का अमला सक्रिय

image

Oct 4, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव - प्रदूषण एवं गंदगी को रोकने के उद्देश्य से प्लास्टिक पर वैन लगने के बाद चित्रकूट नगर परिषद का अमला सक्रिय दिखाई दे रहा है। चित्रकूट नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा प्लास्टिक, पॉलिथीन एवं कचरा उठवाकर चित्रकूट को नीट एंड क्लीन बनाने की मुहिम तेज कर दी गयी है। नगर परिषद की इस मुहिम में एसडीएम मझगवाँ एवं चित्रकूट एसडीओपी सहित कई स्थानीय अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया है। साथ ही नगर परिषद के द्वारा स्थानीय दुकानदारों को भी जागरूक किया जा रहा है कि सड़कों पर कचरा न फेंके, प्लास्टिक न फेंके और नालियों को गंदा न करें। घर में डस्टबिन रखें और घरों से निकला हुआ कचरा कचरागाड़ी में ही डालें।

स्थानीय समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी ले रहे हिस्सा

पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोगों में अब जागरूकता की लहर सी आ गई है। प्रधानमंत्री के स्वच्छता के प्रति आह्वान ने लोगों को काफी प्रभावित किया है। आपको बता दें कि चित्रकूट को स्वच्छ और सुंदर बनाने की इस मुहिम में स्थानीय समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी हिस्सा ले रहे हैं। चित्रकूट नगर के अलावा ग्रामीण इलाके में भी स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे कि प्लास्टिक मुक्त भारत की पहल में चित्रकूट की भी सराहनीय भूमिका बने।