Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः निर्माण कार्य के पूरा होने से पहले ही खुलने लगी सीसी रोड़ निर्माण की पोल

image

Feb 21, 2020

सचिन राठौड़ - बड़वानी जिले के अंजड़ के पास चकेरी से ठीकरी तक 169 करोड़ की लागत से 34.50 किलोमीटर की लंबाई का सीसी रोड निर्माण कार्य 2018 से शुरू हुआ था। जिसे 2019 दिसंबर तक पूरा होना था, लेकिन अब भी काम अधूरा है। वहीं जितना निर्माण कार्य हो गया है उसमें अभी से सुधार कार्य शुरू हो गई, जो गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठाता है। निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग इंदौर ने चकेरी से लेकर ठीकरी तक कई स्थानों पर सीमेंट का लेप लगवाया है, जिसे पेचवर्क भी कहा जा सकता है।

रोड़ का निर्माण पूरा हुआ ही नहीं और पेचवर्क का काम भी शुरू

रोड़ का निर्माण पूरा हुआ ही नहीं और पेचवर्क का काम भी शुरू हो गया है। जिसके चलते रोड़ की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं निर्माण एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि रोड़ का काम गुणवत्तापूर्ण किया गया है। रोड़ निर्माण के समय वाहनों के गुजरने के कारण कहीं-कहीं रोड़ पर छीलन हो गई है, उसे ठीक कराया जा रहा है। जबकि रोड निर्माण के समय से लेकर कुछ दिनों तक यातायात को प्रतिबंधित किया गया था। फिर छीलन का सवाल ही नहीं पैदा होता। वहीं कार्य को पूरा करने में काफी समय लगेगा। जिसमें उक्त रोड़ के दाएं-बाए पेवर लगाया जाना, रैकिंग लगाना, पुल-पुलियाओं का निर्माण सहित अन्य कार्य अधूरा है। उक्त कार्य की गति इसी तरह धीमी रही तो कार्य पूरा होने में काफी समय लगेगा।