Loading...
अभी-अभी:

कोटाः धान खरीदी न हो पाने से परेशान किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय, सौंपा ज्ञापन

image

Feb 21, 2020

डब्बू ठाकुर - कोटा ब्लाक अंतर्गत सेवा सहकारी समितियों में किसानों का टोकन कट जाने के बाद भी धान मंडी परिसर में किसानों का धान खरीदी नहीं की जा रही है। किसानों के धान मंडी परिसर में पहुंच गया है, लेकिन बरदाना नहीं होने के कारण से तौल व खरीदी नहीं की जा रही है। जिससे की समस्त सेवा सहकारी धान मंडी समिति के किसान को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे किसानों से कोटा एसडीएम कार्यलय पहुँच कर धान खरीदी को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

बरदाना नहीं होने की वजह से खरीदी नहीं

राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 दिसम्बर धान खरीदी चालू की गई थी और 20 फरवरी को किसानों के धान खरीदी का अंतिम दिन होने की वजह से कई किसान धान नहीं बेच पाए। मंडियो में वरदाना नहीं होने के वजह से अपना धान मंडी में तौल नहीं कर पाए। किसान सूरज कुमार जांगड़े ने बताया है कि मंडी के द्वारा टोकन कटने के बाद भी किसानों का धान खरीदी नहीं की जाएगी तो स्थिति खराब हो जाएगी। एक तरफ सरकार कहती है कि किसानों का एक-एक दाना धान खरीदी की जाएगी, लेकिन यहां तो एक किसान के 45 कुंटल धान की टोकन कट जाने के बाद भी बरदाना नहीं होने की वजह से खरीदी नहीं की गई।

बैंकों में कर्ज होने की वजह से किसानों की परेशानी बढ़ी

किसानों की आखिरी उम्मीद होती है कि धान को सरकार खरीदे, नहीं तो किसानों की स्थिति गंभीर हो जाएगी। उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं रहेगी, लेकिन कई किसानों का बैंकों में कर्ज होने की वजह से परेशान होते नजर आ रहे हैं। उन लोगों की उम्मीद अपने धान ही से है। बैंक का कर्ज चुकाना होता है, इसलिए किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। उक्त मंडी में बरदाना नहीं होने के कारण धान की तौल व खरीदी नहीं हो सकी। जिससे कि कोटा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले जितने भी आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित में धान खरीदी की जा रही है उसमें अब किसानों का धान खरीदी नहीं हो पा रहा है। इस कारण से किसानों ने कोटा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपकर जल्द कोई निर्णय लेने के लिए आवेदन दिया है।