Mar 5, 2024
State Sanitation Promotion Activity: आज राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें सरकारी नौकरियों के लिए नवचयनित अभ्यर्थियों को पत्र वितरित किए जाएंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सरकारी सेवा में 8,500 नए भर्तियों को नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे लाल परेड ग्राउंड में होगा.
साथ ही, सीएम मोहन यादव भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए भूमिपूजन भी करेंगे. इसमें 1540 करोड़ रुपये की लागत से 8 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. शहरी प्रणालियों के विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये रखे जायेंगे. कार्यक्रम में शहरी संगठनों के जन-प्रतिनिधि, जागरूक नागरिक, युवा, विद्यार्थी, आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वच्छता चिकित्सक, सफाईकर्मी एवं सफाई मित्र भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वच्छता उपकरणों, सुविधाओं और इकाइयों के विस्तार के लिए राज्य की शहरी प्रणालियों में 1,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे। स्वैच सर्वेक्षण-2023 और सिटी ब्यूटी प्रतियोगिता में पुरस्कार विजेता संगठनों को भी सम्मानित करेगा।
![Author](https://dashboard.swarajdigital.in/storage/app/uploads/public/663/795/4d4/6637954d4b5fe839352599.jpg)