Jan 9, 2026
सीधी को मिलेगी विकास की नई उड़ान: सीएम डॉ. मोहन यादव की मेगा सौगात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सीधी जिले के बहरी क्षेत्र में एक भव्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां वे विकास की नई इबारत लिखेंगे। 200 करोड़ से अधिक की लागत वाले सैकड़ों परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर वे जिले को प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराएंगे। साथ ही हितग्राहियों को योजनाओं का सीधा लाभ देकर जनकल्याण की मिसाल कायम करेंगे। यह आयोजन न केवल आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करेगा, बल्कि ग्रामीण जीवन में नई उम्मीद जगाएगा।
प्रमुख विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री बहरी में कुल 209 परियोजनाओं पर करीब 201 करोड़ 64 लाख रुपये की सौगात देंगे। इनमें 68 करोड़ से ज्यादा की 179 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा, जबकि 133 करोड़ 62 लाख की 30 परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। ये कार्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें, सिंचाई और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों को छुएंगे। अनुसूचित जाति, आदिवासी विकास, उच्च शिक्षा, लोक निर्माण, स्वास्थ्य और स्कूल शिक्षा विभागों की परियोजनाएं शामिल हैं, जो क्षेत्र की आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाएंगी।
हितग्राहियों को मिलेगा सीधा लाभ
कार्यक्रम में "एक बगिया मां के नाम" योजना के तहत 505 हितग्राहियों को 11 करोड़ 58 लाख रुपये की सहायता वितरित की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों का प्रशिक्षण और उन्मुखीकरण सत्र आयोजित होगा, जिससे सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक आसानी से पहुंचेगी और उनका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी
इस अवसर पर राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक विश्वामित्र पाठक, रीती पाठक, कुंवर सिंह टेकाम समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम सीधी जिले के लिए विकास का नया अध्याय खोलेगा।








