Oct 28, 2019
धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के रेल्वे स्टेशन पर आने वाली मालगाड़ियों पर मजदूरी करने वाले दिहाड़ी मजदूरों ने आज फूलबाग चौराहे पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उनका कहना है कि एक तरफ उनकी मजदूरी ठेकेदार ने कम कर दी है। वहीं उसकी तानाशाही और गुंडागर्दी से वे परेशान हैं। यदि प्रशासन नहीं सुनता और ठेकेदार की मनमानी ऐसे ही जारी रहती है तो वे कल से अपने परिवार सहित अनिश्चित कालीन धरना शरू कर देंगे।
इस आंदोलन से प्रशासन का रूख
खास बात यह है कि ठीक दीवाली के दिन इस आंदोलन से प्रशासन क्या रुख अपनाता है यह देखना होगा। ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर रेल्वे मजदूरों का यह धरना प्रदर्शन आज शुरू हुआ है। बताया जा रहा है कि यह करीब 700 मजदूर ग्वालियर के रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 पर आने वाली बोगियों से माल उतारने चढ़ाने का काम करते थे। एकाएक यह माल गोदाम रायरू शिफ्ट हो गया तभी से इन दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी शुरू हो गई। वहां ठेकेदार मनमानी कर इन्हें प्रताड़ित करने लगे। इन्हें पहले एक बोरी के सबा तीन रुपये मिलते थे जो काटकर 2.15 पैसे कर दिए बिरोध पर इन्हें मारपीट कट भगा दिया ऐसा इनका आरोप है।
ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं
इस समस्या को स्थानीय जननेताओं ने प्रशासन के सामने रखा लेकिन फिलहाल ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। इन नेताओं का कहना है कि मजदूरी कम करने के साथ दबंग ठेकेदार इन मजदूरों के साथ मारपीट करते हैं यदि मजदूरी बढ़ाने के साथ इन्हें सुरक्षा नहीं मिलती तो यह मजदूर आज काली दीवाली मनाने के साथ कल से अपने परिवारों के साथ आंदोलन शुरू करेंगे।