Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज करने की मांग

image

Oct 20, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के सिरोल में अतिक्रमण तोड़ने गये प्रशासनिक अमले का विरोध करने से मुश्किलें बढ़ सकती है। बीजेपी ने उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज करने की मांग की है। कल पत्रकार वार्ता में भाजपा अध्यक्ष देवेश शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को पट्टे देने का वायदा किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। गरीबों के घर तोड़ने से पहले कांग्रेस उन्हें पट्टे दे, धरना देकर घड़ियाली आंसू ना बहाये। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मुरार सिरोल पहाड़ी पर गरीबों के आशियाने उजाड़े गये।

बीजेपी का आरोप कांग्रेस और विधायक बहा रहे घड़ियाली आंसू

कांग्रेस सहित शासन प्रशासन को मालूम था कि यह कोर्ट के आदेश के तहत हो रहा है। फिर उसके विधायक मुन्नालाल गोयल धरने पर बैठ गये। सरकार उनकी है, मंत्री, एमएलए धरना दे रहे हैं। उन्हें पहले पट्टे दिलवाना चाहिये। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस और विधायक घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उनके खिलाफ कोर्ट कर अवमानना का मामला दर्ज होना चाहिये। बीजेपी के मुताबिक कांग्रेस के शासन ने बाड़े को बदरंग कर दिया है। वहीं गरीब दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है। कांग्रेस दोहरे मापदंड अपना रही है। बीजेपी ने सवाल किया है कि इसके पीछे कौन है इसका खुलासा होना चाहिए। बीजेपी ने कहा कि मुरार नदी के काम में भी बड़ा घपला हो रहा है। पहले डीपीआर बनी, योजना बनी, पर अब कांग्रेस अपने हिसाब से काम कर रही है। हम  चाहते हैं कि मुरार नदी का सौंदर्यीकरण हो।