Oct 20, 2019
ओम शर्मा : पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर माना चौथी बटालियन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके आलावा समारोह में शहीदों के परिवार के लोग भी शामिल हुए।
राज्यपाल ने ली परेड़ की सलामी..
इस मौके पर राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। राज्यपाल और गृहमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। वहीं इस दौरान शहीद के परिजन भी शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावुक हो गए हैं। परिजन शहीदों को याद करते हुए रो पड़े। इसके बाद राज्यपाल ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उनका सम्मान भी किया है।
राज्यपाल ने वीर शहीदों को किया नमन
राज्यपाल ने समारोह के मौके पर कहा कि इस अवसर पर वीर शहीदों को नमन करती हूं। आज के दिन शहीद जवानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए। समाज में कानून व्यवस्था शांति बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान जिम्मेदारियां लेते हैं। सभी नागरिक शांतिपूर्ण त्यौहार मनाते हैं लेकिन उस समय जवान अपने परिजनों से दूर रहकर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।
नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध
यह गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने विपरीत परिस्थितियों में भी विरोधियों का सामना बहादुरी से किया है। चाहे उसके लिए उन्हें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी हो। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी शहीदों को मैं नमन करता हूँ। हमारी सरकार लगातार नक्सलवाद के ख़ात्मे की तरफ बढ़ रही है।