Loading...
अभी-अभी:

सीएमओ से मारपीट मामला भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज

image

Jul 21, 2018

उपेन्द्र मालवीय : रायसेन औबेदुल्लागंज के नगर पंचायत सीएमओ सतीश मालवीय का आरोप था की मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे उनके नगर पंचायत ऑफिस में बीजेपी पार्षद दीपू परमार एवं बीजेपी नेता नरेश सेठी ने सीएमओ कक्ष में आकर उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की इतना ही नहीं सीएमओ का आरोप था कि उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके अपमानित किया गया इस पूरे मामले की शिकायत सीएमओ ने ओबेदुल्लागंज थाने से लेकर जिला कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा से की घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बीजेपी के दबंग नेताओं पर कोई कार्यवाही दर्ज ना होने के कारण सीएमओ सतीश मालवीय सहित नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी धरने पर बैठ गए।

एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

सीएमओ के साथ अधिकारी कर्मचारियों ने यह मांग की जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए फिर जाकर कहीं ना कहीं मीडिया के दखल के बाद ओबेदुल्लागंज थाने में सीएमओ सतीश मालवीय के बयान लिए गए इसके बाद बीजेपी पार्षद दीपू परमार और बीजेपी कार्यकर्ता नरेश सेठी पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा  शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया ।

बीजेपी नेताओं पर दर्ज हुई FIR

सीएमओ की शिकायत के बाद बीजेपी नेताओं पर दर्ज हुई FIR के विरोध में बीजेपी नेता कार्यकर्ता और नगर के व्यापारी पुलिस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग करते हुए कहा की अकेले सीएमओ के एक पक्ष को ना सुनकर दोनों पक्षों की सुनी जाए फिर कार्यवाही की जाए बीजेपी नेता और व्यापारियों ने कहा कि बीजेपी पार्षद और कार्यकर्ता नगर एवं वार्ड की समस्याओं को लेकर सीएमओ के पास गए हुए थे वहां जो घटनाक्रम हुआ उसकी जांच की जाए उसके बाद दोनों पक्षों पर कार्यवाही की जाएगी।