Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः रंगदारों की धर पकड़, पिस्टल, रिवाल्वर, कारतूस सहित कई हथियार भी जब्त

image

Jun 20, 2019

अज़हर शेख- रंगदारी कर आम जन में ख़ौफ़ जमाने के उद्देश्य से हाथो में हथियार लेकर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने वाली एक गुंडा गेंग को इंदौर क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल, रिवाल्वर, कारतूस सहित कई हथियार जब्त किए है

इंदौर शहर में सड़कों पर गुंडागर्दी करने वाले 6 सदस्य के गिरोह को पुलिस ने अपने शिकंजे में लिया है। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक आरोपी शाकिर चाचा गैंग का खास आदमी गुड्डू मामा उर्फ जाकिर खान का बेटा यासिर खान अपनी गैंग बना रहा था। जो अब पुलिस हिरासत में है।

गुंडा गैंग इंदौर भोपाल बायपास पर लूट की वारदातों को देती थी अंजाम

मुखबिर की सूचना पर भंवरकुआ थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौराह के पास से सुखलिया के रहने वाले हिमांशु पिता सुरेश पटेल को हिरासत में लिया। जिसके बाद पुलिस ने हिमांशु से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों के नाम व ठिकाने बताये, जहां विभिन्न स्थानों से अन्य बदमाशों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी हिमांशु ने कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है। पुलिस के मुताबिक यह गुंडा गैंग इंदौर भोपाल बायपास पर मौका देख लूट की वारदातों को अंजाम देती थी। साथ ही यह लोग नशीले पदार्थो की तस्करी भी अवैध रूप से करते थे। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।