Loading...
अभी-अभी:

मेघनगरः कत्था फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की मौत, कंपनी मैनेजमेंट की लापरवाही आई सामने

image

Oct 14, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा - झाबुआ जिले के मेघनगर में रम्भापुर रोड़ पर पशुपतिनाथ ऑर्गेनिक्स (कत्था फैक्ट्री) में  मैनेजमेंट की लापरवाही के चलते एक मजदूर की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मजदूर कम्पनी में काम कर रहा था कि उसी वक्त अचानक उसके मुंह और नाक से खून निकलने लगा। पास ही में एक और मजदूर काम कर रहा था। वह दौड़ा और उसे पकड़ कर मदद के लिए चिल्लाने लगा, लेकिन तब तक कम्पनी मैनेजमेन्ट से कोई भी जवाबदार अधिकारी नहीं आया। मजदूर वहीं मौके पर ही एक घण्टे के अधिक समय तक तड़पता रहा। जिसके बाद मजदूर की मौत हो गई।

समय रहते किसी ने मजदूर को नहीं पहुंचाया अस्पताल

समय रहते हुए फैक्ट्री मैनेजमेंट द्वारा अगर उस मजदूर को अस्पताल ले जाया जाता तो शायद मजदूर की जान बच सकती थी, लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट तमाशा देखता रहा। यहाँ तक कि किसी ने भी उस समय मजदूर को अस्पताल तक ले जाने की कोई भी व्यवस्था नहीं की और ना ही 108 एम्बुलेन्स को सूचना दी गई। कई घण्टों तक मजदूर का शव उक्त कम्पनी में पड़ा रहा। कम्पनी मैनेजमेंट द्वारा पूरे मामले को दबाने के प्रयास किया जा रहा था, लेकिन पूरा मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया। मेघनगर पुलिस द्वारा मर्ग मुस्तफा धारा 174 में मामला पंजीबद्ध कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया। फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है और मामले की जांच जारी है।