Loading...
अभी-अभी:

अमानगंज में मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस, धारा 370 हटने पर आभार समारोह आयोजित

image

Aug 19, 2019

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा : देश के अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटते ही पूरे देश में जहां खुशी का माहौल है और जगह-जगह विभिन्न तरीकों से लोग खुशियां मना रहे हैं तो वहीं नगर अमानगंज मैं भी नगर के युवाओं द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस और धारा 370 हटने पर आभार समारोह आयोजित किया गया। जिस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक बालेंद्र सिंह राजपूत जी की धर्मपत्नी श्रीमती राधा सिंह जी राजपूत रहीं जिनका जम्मू कश्मीर में ही तैनात रहे पूर्व सैनिकों के साथ नगर के युवाओं ने शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लक्ष्मीकांत जी शर्मा के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां गया कि जम्मू कश्मीर तो भारत का हमेशा से रहा है और आज भी है अब यह धारा 370 हटने से कश्मीर का भारी विकास होगा। तत्पश्चात पूर्व सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में तैनाती के वक्त अपने अनुभव और वहां के हालातों को आम लोगों  से साझा किया इसके पश्चात पंडित चंपत राय तिवारी जी,  संतोष शर्मा जी, जयप्रकाश चतुर्वेदी जी द्वारा धारा 370 जम्मू कश्मीर से हटने पर सरकार का आभार और अपने विचार व्यक्त किये। अंत में वंदे मातरम गीत के सामूहिक गान कार्यक्रम का समापन किया गया।