Loading...
अभी-अभी:

छिंदवाड़ाः प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे के सम्मान में शिक्षकों द्वारा समारोह का आयोजन

image

Nov 17, 2019

ललित साहू -  शिक्षा विभाग में अध्यापकों के संविलियन के बाद अध्यापक संवर्ग ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का सम्मान अनूठे तरीके से करने का निर्णय लिया था, जिसमें जिले और प्रदेश के अध्यापकों द्वारा कॉपी और पेन एकत्र किए गए। लगभग 5000 पेन कॉपी जमा करने के बाद जन्मदिन के पूर्व, प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे की मुख्य अतिथि में सम्मान समारोह का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई छिंदवाड़ा में किया गया। जिसमें प्रभारी मंत्री को कॉपी और पेन प्रतीक स्वरूप प्रदान किए गए। यह कॉपी और पेन शासकीय स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को दिए जाएंगे। जिसमें ये संदेश है कि शिक्षक समाज को अपना सब कुछ देने को तैयार हैं।

सरकार के ट्रांसफर और सातवां वेतन संबंधित फैसले से शिक्षकवर्ग प्रभावित

कमलनाथ सरकार ने अध्यापकों को बिना किसी आंदोलन किए बड़ी संख्या में उनके घर तक ट्रांसफर की नीति लाई। साथ ही सातवां वेतन अक्टूबर से देने का आदेश जारी कर दिया। इन सब बातों से प्रभावित होकर अध्यापकों ने सम्मान कर एक नया संदेश दिया है। पहली बार ऐसा रहा कि किसी आयोजन में ना ही फूल माला दिखी, ना ही गुलदस्ते, केवल और केवल पुस्तक-कॉपी-पेन से अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। आने वाले समय में यह आयोजन भी नजीर बन सकता है। फूल और गुलदस्ते की जगह ऐसी वस्तुएं दी जायें जो स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के काम आ सके। प्रभारी मंत्री ने भी कहा कि शिक्षकों की भी अब जिम्मेदारी बनती है कि वे उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करें, जिससे हमारा मध्य प्रदेश भारत ही नहीं विश्व के नक्शे में शिक्षा के रूप में पहचान बना सके।