Loading...
अभी-अभी:

सेंट्रल बैंक के एटीएम से चोरी, बैंक का लॉकर तोड़ने में नाकाम रहे चोर

image

Dec 4, 2018

राज बिसेन : कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम आगरी में अज्ञात चोरों ने सेंट्रल बैंक का एटीएम गैस कटर से काटकर 3 से 4 लाख रुपये चोरी कर लिए। साथ ही चोरों ने बैंक की दीवार तोड़कर अंदर रखी तिजोरी को भी गैस कटर से काटने की कोशिश की परन्तु सफल नहीं हो पाए। बैंक और एटीएम में लगे सीसीटीवी का कंट्रोल बैंक के मुख्यालय चेन्नई में होता है। रात तकरीबन 2.30 बजे बैंक मैनेजर जो रविवार की  छुट्टी होने से घर छिंदवाड़ा गए हुए थे ने एक अस्थायी बैंक कर्मी महेंद्र पटले को फोन करके बताया कि एटीएम में कुछ गड़बड़ है जाकर देखो। सूचना पर महेंद्र पटले बैंक पहुंचा तो देखा कि तीन लोग गैस कटर से एटीएम काट रहे हैं। पहले उसने गांव जाकर बताने और दो तीन लोगों को साथ लाने का प्रयास किया किन्तु कोई उठा नहीं तब उसने थाना फोन करके जानकारी दी जिस पर डायल 100 वहां पहुंची तब तक चोर गैस कटर का सामान वहीं छोड़ अपना काम करके भागने लगे जिनका पीछा किया गया। 

फिलहाल कटंगी एसडीओपी पुलिस बल के साथ मामले की जांच कर रही हैं तथा मेनेजर से भी पूछताछ की जा रही है । बता दें कि पिछले साल अगस्त में तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बोनकटा में भी इसी तरह चोरों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम गैस कटर से काटकर 7 लाख रु चुरा लिए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।