Loading...
अभी-अभी:

बड़कुही अस्पताल बनेगा केंद्रीय चिकित्सालय, सीएमडी ने किया निरीक्षण

image

Sep 6, 2018

अनिल डेहारिया : छिन्दवाड़ा जिले के परासिया पेंच क्षेत्र का वेकोलि के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक राजीव रंजन मिश्र ने बड़कुही अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमडी मिश्र ने संचालित अस्पताल के डॉक्टर्स रूम, एक्सरे मशीन, ब्लडबैंक , स्टोर रूम के साथ पुरूष बार्ड पहुचकर मरीजो से चर्चा की। चर्चा करने उपरांत अस्पताल के किचिन रूम का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि वेकोलि में 3 क्षेत्रीय अस्पतालों को केंद्रीय चिकित्सालय बनाने के लिए कोल इंडिया से 126 चिकित्सक मांगे गए हैं। जिसमें 46 रोग विशेषज्ञ है। बड़कुही अस्पताल में खदान कर्मचारियों को बेहतर इलाज और मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर ना करना पड़े। जिसके लिए केंद्रीय चिकित्सालय की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। 

खदानों के बढ़ते घाटे के कारण कंपनी पर विपरीत असर के बारे में कहा कि दूसरी कंपनी के क्षेत्र में वेकोलि के द्वारा कोल ब्लॉक लिए गए हैं। जिससे उत्पादन कर घाटा कम करने का प्रयास किया जाएगा। सीएमडी का कहना था कि वैसे तो कंपनी का घाटा उत्पादन के हिसाब से बमुश्किल 100 करोड़ रहता है। लेकिन अतिरिक्त भार दसवां वेतन, ग्रेच्युटी की राशि देने के कारण घाटा बढ़ा है। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बारे में सीएमडी ने कहा कि योजना चालू है लेकिन कंपनी कोयला मंत्रालय से प्रशासनिक स्वीकृति लेगी।