Loading...
अभी-अभी:

पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

image

Sep 6, 2018

तारेन्द्र सोनी - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उमरेठ द्वारा राज्यपाल के नामे तहसीलदार उमरेठ को ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दामों में की गई वृद्धि को ज्ञापन के माध्यम से कम करने की बात कही है ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र एवं राज्य में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है। इस वृद्धि से आम आदमी पर खासा असर पड़ा है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि से महंगाई भी लगातार बढ़ी है रसोई गैस के दामों में वृद्धि से गरीब परिवार रसोई गैस लेने में अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष की अपेक्षा सबसे अधिक टेक्स पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस पर लगाया जाता है जिसके चलते अन्य राज्यों की अपेक्षा मध्य प्रदेश में सबसे अधिक महंगाई है।

ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय से निवेदन किया गया है कि पेट्रोल और डीजल एवं रसोई गैस के दामों में कमी की जाए और मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस पर टेक्स्ट कम किया जाए अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो संगठन द्वारा भविष्य में उग्र आंदोलन किया जायेगा।