Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः नर्मदा बचाओ आंदोलन के द्वारा स्टेट हाइवे पर चक्का जाम

image

Sep 17, 2019

सचिन राठौड़ - मेधा पाटकर के नेतृत्व में नर्मदा बचाओ आंदोलन के द्वारा स्टेट हाइवे पर चक्का जाम किया गया। जिसके चलते आवाजाही में लोगों को काफी परेशानियां उछानी पड़ी। इसे देखते हुये बड़वानी पुलिस ने मेधा पाटकर सहित 12 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सरदार सरोवर बांध पर पहुंच पूजन करने को लेकर नाराज नर्मदा बचाओ आंदोलन ने इसका विरोध किया और प्रधानमंत्री का जन्मदिन धिक्कार दिवस के रूप में मनाया।

मेधा पाटकर सहित करीब 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

जिसके चलते कल आंदोलन से जुड़े लोगों ने मेधा पाटकर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को धिक्कार दिवस के रूप में मनाते हुये खंडवा बड़ोदा स्टेट हाइवे पर करीब 3 घण्टे चक्का जाम लगा रखा था। जिसके कारण पुलिया के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। लोगों को आन-जाने में बहुत परेशानी होने लगी। तब बड़वानी पुलिस द्वारा इसे पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुये आमजन को इस जाम के दौरान हुई परेशानियों के चलते मेधा पाटकर सहित करीब 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई, मामले में विवेचना जारी है।